देवास में दोस्त से मिलने जेल गए दो युवकों ने उसकी रील बना ली, इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने युवकों की तलाश की। एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दूसरा फरार है। दरअसल, बुधवार को उप जेल बागली में 306 प्रकरण में विचाराधीन कैदी की मुलाकात के दौरान परिसर में मिलने आए उसके दो दोस्त साहिल पिता शौकत शाह फकीर निवासी उदयनगर और विक्की जायसवाल उर्फ विकास ने उसकी रील बना ली। इसके बाद रील को सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। वीडियो वायरल होने के बाद देवास एसपी पुनीत गेहलोद ने मामले को संज्ञान में लिया और टीम गठित की गई। पुलिस ने रील बनाने वाले युवक को एक दिन में ही खोज निकाला। हालांकि मुलाकात वाला वीडियो पुराना बताया जा रहा है। आरोपी साहिल और विक्की जायसवाल उप जेल में बंदी 306 भादवि के प्रकरण में आरोपी के दोस्त हैं, मिलने के दौरान बाहर से वीडियो बनाए थे। रील के चक्कर में अब आरोपी को जेल जाना पड़ा। फिलहाल आरोपी के एक अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही है। थाना प्रभारी बोले- रील पुरानी है बागली थाना प्रभारी मनीषा दांगी ने बताया कि विचाराधीन आरोपी की मोबाइल से उप जेल में दो युवकों ने रील बनाई थी। रील पुरानी है, लेकिन उसे वायरल अब किया है। मुलाकात के दौरान परिसर के अंदर व बाहर दोनों ओर के वीडियो रील में दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेल की गोपनीता के संबंध में रील बनाकर वायरल करने से उप जेल बागली की गोपनीयता भंग हुई है। टीम ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए और आरोपी साहिल पिता शौकत शाह फकीर निवासी उदयनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। जबकि दूसरा आरोपी विक्की जायसवाल की तलाश की जा रही है।