दोहरी परेशानी… सड़कों की बदहाली, गड्ढों में भरा बारिश का पानी

रविवार सुबह हुई बारिश ने शहर की विभिन्न सड़कों की स्थिति खराब कर दी है। वाहन चालकों को इन गड्ढों से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ा। गड्ढों में पानी भरने से सड़कों की कंकरीट भी पूरी तरह से उखड़ गई। बता दें कि चोहला साहिब से सरहाली की ओर जाने वाले रास्ते में करीब 100 मीटर तक सड़क में दो-दो फीट पानी भर गया जिससे राहगीरों के अलावा आसपास के दुकानदारों के कामकाज भी काफी प्रभावित हुए। इस संबंधी कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए बजट बना सरकार को भेजा है। जल्द ही पट्टी हलके से संबंधित सड़कों का नवीनीकरण करवाया जाएगा । इसके अलावा पट्टी अनाज मंडी की टूटी सड़क का काम भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। बता दें कि यह कस्बा विधानसभा हलका पट्टी के अधीन आता है। पट्टी के विधायक व कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के हलके की अधिकतर सड़कों की हालत खस्ता है। इस संबंधी हलका निवासी काबल सिंह, निरवैल सिंह, जोरावर सिंह, हरजीत सिंह, कनवर ने बताया कि उनके क्षेत्र की सड़कों की हालत पूरी तरह से खस्ता है । बारिश के कारण सड़कों के बीच में बड़े गड्ढे बन गए हैं। स्थानीय लोग खुद ही मलबा डालगड्ढों को भरने का प्रयास करते हैं लेकिन बारिश के कारण सड़कें फिर टूट जाती हैं। राहगीरों का कहना है कि बारिश का पानी और टूटी सड़कें दोहरी समस्या बन गई हैं। इसी तरह तरनतारन की वार्ड नंबर 4 जहां पूर्व आप विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल की रिहायश भी है उस सड़क पर भी बड़े-बड़े गड्ढे बन हुए है। यह सड़क पिछले 2 सालों से टूटी हैं लेकिन मरम्मत अभी तक नहीं हुआ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *