लुधियाना| शहर में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामलों में चोरों ने दो थाना क्षेत्रों से घर के बाहर खड़ी दो बाइक-स्कूटी चुरा लीं। पहली वारदात थाना सलेम टाबरी के गुरनाम नगर में हुई। यहां रहने वाले जय प्रकाश की 2023 मॉडल एक्टिवा स्कूटी (PB-91-S-5404) उनके घर के बाहर से गायब हो गई। शिकायत पर जांच अधिकारी जतिंदर कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दूसरी चोरी थाना शिमलापुरी के न्यू जनता नगर में हुई। यहां राम कुमार यादव पुत्र राम सहाय की हीरो डीलक्स बाइक (PB-10-GD-1909) चोर घर के बाहर से ले उड़े। इस केस की जांच राजिंदर कुमार कर रहे हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।