जांजगीर | विश्व नशा मुक्ति दिवस पर जिले में 2 करोड़ रुपए के अवैध मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई 26 जून को कोटाडबरी चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में की गई। नष्ट किए गए मादक पदार्थों में 88.644 किलो गांजा, 5068 नशीली टेबलेट, 38 सिरफ और 880.63 ग्राम ब्राउन शुगर शामिल थे। ये सभी 45 प्रकरणों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए थे। सभी मामलों का निराकरण हो चुका था। यह कार्रवाई जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के निर्देश पर की गई।