दो किलोमीटर पैदल चलकर एम्बुलेंस तक पहुंची महिला, VIDEO:सरगुजा के जोकीनाला में पुल नहीं, जनमन योजना से स्वीकृत की गई है सड़क

सरगुजा जिले ग्राम बुले तक पहुंच मार्ग में स्थित जोकी नाले में पुल नहीं बन सका है। इस कारण प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को एम्बुलेंस तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। मितानिन प्रसूता को पैदल चलाकर एम्बुलेंस तक पहुंची। प्रसूता को केदमा PHC से उदयपुर CHC लाया गया, जहां प्रसूता ने पहले बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता को पैदल चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, मामला उदयपुर ब्लॉक का है। ग्राम पंचायत बुले के कानाडांड निवासी प्रतिमा तिग्गा (25 वर्ष) नौ माह की प्रेग्नेंट थी। 15 अगस्त को उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। गांव की मितानिन श्रीना बड़ा ने एम्बुलेंस के लिए काल किया। एम्बुलेंस पंचायत की सीमा पर स्थित जोकी नाला तक पहुंच गई। जोकी नाला में पुल नहीं होने के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। दो किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची प्रसूता
एम्बुलेंस तक पहुंचने के लिए प्रतिमा तिग्गा को पैदल दो किलोमीटर चलाया गया। गांव की सड़क भी चलने लायक नहीं है, जिसके कारण उसे बाइक में भी नहीं बैठाया जा सका। उसे पति प्रकाश तिग्गा एवं मितानिन श्रीना बड़ा सहित परिजन पैदल लेकर नाले तक पहुंचे। सहारा देकर नाला पार कराया। एम्बुलेंस से उसे लेकर परिजन पीएचसी केदमा पहुंचे। CHC में बच्चे का जन्म, दोनों स्वस्थ
प्रतिमा तिग्गा को PHC केदमा से CHC उदयपुर लाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। नवजात एवं प्रसूता दोनों स्वस्थ हैं। ग्राम के पूर्व सरपंच प्रेम शंकर लकड़ा ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण कानाडांड में निवास करने वाले 150 से अधिक परिवारों को बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नाले में बाढ़ की स्थिति में कई घंटों तक लोग नाला पार नहीं कर पाते। जल्द शुरू होगा सड़क व पुल का कार्य- राजेश अग्रवाल
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत केदमा से बुले तक 8.25 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत है। बारिश के पूर्व मशीनरी लगाकर घाट कटिंग व अन्य कार्य शुरू करा दिया गया था। इस वर्ष बारिश जल्दी आ गई तो काम बंद करना पड़ा। राजेश अग्रवाल ने कहा कि बारिश समाप्त होते ही सड़क एवं पुल-पुलिया का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दशकों तक इस क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ा है। अब यहां के लोगों को पक्की सड़क मिल जाएगी। बड़ी आबादी जुड़ेगी पक्की सड़क से
पीएम जनमन योजना के तहत 8.25 किलोमीटर सड़क निर्माण से बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। फिलहाल इन गांवों तक पहुंचने के लिए कच्ची फारेस्ट की सड़क थी जो हर वर्ष बारिश में खराब हो जाती थी। इस सड़क से बड़ेगांव, पनगोती, झेरा बहार, मतरेंगा, सितकालो, केसमा के लोग पक्की सड़क से जुड़ जाएंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *