सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर दो ट्रेलरों के टायर फट गए। हादसे में एक ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए माजदा से जा भिड़ा। इस दुर्घटना में माजदा चालक की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में एक गाड़ी जलकर राख हो गई। पहली घटना बिलासपुर–कटघोरा नेशनल हाईवे पर रतनपुर के पास हुई। राजस्थान, जोधपुर निवासी श्यामलाल पिता लुंबा (48) माजदा का ड्राइवर था। वह जोधपुर से सुपरवाइजर शानू प्रताप सिंह (45) के साथ माजदा में टायर लेकर निकला था। टायर को कोरबा जिले के दीपका में खाली करना था। सुबह करीब 6:50 बजे यह गाड़ी नेशनल हाईवे 130 पर रतनपुर-दर्री के पास पहुंची थी। इसी बीच डिवाइडर की दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर का टायर फट गया और वह डिवाइडर तोड़ते हुए माजदा से भिड़ गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि माजदा के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। सुपरवाइजर शानू प्रताप सिंह तथा ट्रेलर का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बिलासपुर ले आई। यहां दोनों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। टायर मालिक जोरा राम चौधरी पिता डालूराम (48) राजस्थान नागौर, हाल मुकाम मंगला की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बालोद: ड्राइवर को आई झपकी, ट्रक से टकराए, 2 की मौत, 13 घायल ड्राइवर को झपकी आने व ओवर स्पीड की वजह से जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए। सोमवार को सुबह 4 बजे एनएच 30 पर ग्राम बालोदगहन आरा फ्यूल्स के सामने खड़े ट्रक के पीछे बीजापुर से रायपुर जा रही बस टकरा गई। इस घटना में बस में सवार हेल्पर रामप्रसाद मरकाम (23 वर्ष) निवासी बालोंड फरसगांव की मौत हो गई। वहीं कंडक्टर बंशी, चालक मुकेश सहित 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरूर टीआई शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि बस में सवार लोग भोपालपट्नम बीजापुर से रायपुर जा रहे थे। रायगढ़: यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, 12 यात्री घायल जिले में अनफिट बसें दौड़ रही हैं, जिसके कारण घाटी और ग्रामीण इलाकों में आए दिन हादसे हो रहे हैं। सोमवार को धरमजयगढ़ क्षेत्र में 35 यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण 12 लोग घायल हो गए। बड़ी बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी परिवहन विभाग बसों की जांच करने की जहमत नहीं उठा रहा है। सोमवार को पूर्णागिरी यात्री बस क्रमांक सीजी 14 जी 0221 सुबह 11 बजे कापू से 35 यात्रियों को लेकर पत्थलगांव होते हुए रायगढ़ जाने के लिए निकली थी। बस नोनाईजोर गांव के पास पहुंची, तो बस का स्टीयरिंग फेल हो गया।