दो दिन कमरे में पड़ा रहा AAP वालंटियर ​​​​​​​का शव:कपूरथला में रहता था अकेला, बहन विदेश से करती रही फोन, पड़ोसी ने देखा

पंजाब में कपूरथला के औजला में आज एक घर में आम आदमी पार्टी के एक युवा वालंटियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर में कमरे में पड़ा मिला। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विदेश में रहती है बहन DSP सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि, आम आदमी पार्टी के युवा वॉलिंटियर (28 वर्षीय) कुलवंत सिंह औजला निवासी गांव औजला का आज सुबह उसके ही घर में शव मिला है। वह अपने घर में अकेला रहता था। पिछले कुछ दिनों से किसी को दिखाई भी नहीं दिया था। गांववासियों से मिली जानकारी अनुसार, उसकी एक बहन विदेश में रहती है। आज सुबह उसकी बहन ने एक पड़ोसी को फोन किया और कहा कि उसका भाई दो दिनों से फोन नहीं उठा रहा है। जिसके बाद पड़ोसी ने कुलवंत सिंह के घर जाकर देखा तो कमरे में उसका शव पड़ा था। शव के पास बैड पर एक सिरिंज भी मिली है। आप नेता अस्पताल पहुंचे जानकारी मिलने के बाद नगर सुधार ट्रस्ट के चैयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन और उनकी टीम के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता परविंदर सिंह और कुंवर इकबाल सिंह भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की। DSP दीपकरण सिंह ने बताया कि गांव वालों की सूचना के बाद थाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *