दो पाली में स्कूल चलाने के खिलाफ शिक्षक फेडरेशन:प्राचार्यों पर लगाया मनमाने समय पर स्कूल आने का आरोप, जल्द हो सकती है कार्रवाई

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने दो पालियों में संचालित शासकीय और आत्मानंद शालाओं की समय सारणी में एकरूपता की मांग की है। फेडरेशन का कहना है कि फिलहाल कई प्राचार्य अपनी सुविधानुसार समय सारणी बनाकर लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, उप-प्रांताध्यक्ष पवन सिंह, रायपुर जिला अध्यक्ष देवमणी साहू, जिला सचिव नीलम सोनी और नगर अध्यक्ष शशी साहू ने बुधवार को संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया। प्राचार्यों पर मनमानी का आरोप शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ शालाओं के प्राचार्य कार्यालयीन समय (सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे) में उपस्थित नहीं रहते। वे अपनी सुविधानुसार आते-जाते हैं। इसके चलते विद्यालय संचालन में अव्यवस्था और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जल्द कार्रवाई का मिला आश्वासन संयुक्त संचालक श्रीवास्तव ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि पूरे प्रदेश में शालाओं का संचालन लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशों के अनुरूप ही होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में जल्द ही आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *