छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार शाम नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में CISF जवान सहित 2 की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली मेन रोड की है। जानकारी के मुताबिक, एक बाइक रॉन्ग साइड से आ रही थी। जबकि दूसरी बाइक तेज रफ्तार में थी। जिसके कारण यह भीषण टक्कर हुई। हादसे में दीपक रोहिदास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं CISF जवान पुष्पेंद्र सिंह और भूषण रोहिदास गंभीर रूप से घायल हो गए। जो कि दीपक का रिश्तेदार है। इलाज के दौरान CISF जवान ने तोड़ा दम घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान CISF जवान पुष्पेंद्र ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दीपक रोहिदास और भूषण रोहिदास मोती सागर पारा, कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी हैं। वे मड़वारानी पिकनिक मनाने गए थे और वापस लौट रहे थे। इस घटना को लेकर उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई। शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायल का इलाज जारी है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।