सबलगढ़ में जमुनीपुर भैरव बाबा मंदिर के पास बुधवार शाम 5 बजे आमने-सामने से दो बाइक भिड़ गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम हंसराम केवट था। उसकी उम्र 30 साल थी। हंसराम बटेश्वरा का रहने वाला था। वह अपने 5 साल के बेटे बॉबी को लेकर चाचा फूला केवट को मजदूरी के लिए छोड़ने सबलगढ़ आ रहा था, तभी रास्ते में सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि हंसराज की गर्दन पर कट लग गया, जिससे ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। साथ में बैठे चाचा फूला केवट और बेटे बॉबी को भी मामूली चोट आई है।