भास्कर न्यूज| दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के बेंगलूर में दो बाइक के बीच हुई टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। मोड़ में तेज रफ्तार की वजह से दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हुई जिसमें एक बाइक का इंजन तक फट गया। इस दुर्घटना में सनर मांडवी छोटे किलेपाल और माइकल मंडावी किलेपाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि कटेकल्याण निवासी कैलाश नाग, संदीप, विक्रम इस दुर्घटना में घायल हो गए। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक सवार बिना नंबर की वाहन तेज रफ्तार से दौड़ाते नजर आते हैं, इन पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती जिसकी वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। कटेकल्याण थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।