दो वर्षों में तीसरी बार पंचाग्नि हठयोग साधना का गंगा दशहरा पर होगा समापन

दो वर्षों में तीसरी बार पंचाग्नि हठयोग साधना का गंगा दशहरा पर होगा समापन
अमरकंटक। 3 जनवरी 2025 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रयाग महाकुंभ मेला मे पंचाग्नि हठयोग साधना की शुरुआत हुई थी, प्रति वर्ष गर्मियों में चार महीने चलने वाली पंचाग्नि हठयोग साधना का प्रारंभ इस बार महाकुंभ मेला प्रयागराज से हुई थी, लगभग चार महीने चलने वाली पंचाग्नि हठयोग साधना इस पंचाग्नि हठयोग साधना का समापन अब 5 जून गंगा दशहरा के अवसर पर होगा। पंचाग्नि हठयोग साधना करने वाले देश भर के सभी साधु संत इसी दिन अपनी इस हठयोग साधना का समापन करते हैं। इस अवसर पर बातचीत करते हुए श्री बर्फानी सिद्धयोगाश्रम-अमरकण्टक के प्रसिद्ध संत महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मण दास बालयोगी जी महाराज ने बताया कि यह एक जटिल साधना है, सिद्धियां प्राप्त करने के लिए साधना के अपने प्रारंभिक काल में साधु संत इस प्रकार की जटिल साधनाऐं करते हैं और सिद्धियां प्राप्त करने के बाद समाज के बीच रहकर समाज के कल्याण हेतु जनहित के कार्य करते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *