दौसा में प्रभारी मंत्री राठौड़ ने दिव्यांगजनों को बांटी 47-स्कूटी:भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम

राज्य में भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को दौसा जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र के सामने जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत्योदय सेवा शिविर में जिला प्रभारी एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। तय समय के अनुसार बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा, कलेक्टर देवेंद्र कुमार, एडीएम सुमित्रा पारीक, जिला परिषद सीईओ नरेंद्र मीणा व भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर भी पहुंच गई। हालांकि जयपुर के पिंजरापोल गौशाला परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करीब 2 घंटे की देरी होने से अधिकांश लाभार्थी घरों को लौट चुके थे। लाभार्थियों का कहना था कि अंधेरा होने व घर पहुंचने के लिए वाहन नहीं मिलेंगे, जिसके कारण उन्हें घर लौटना पड़ेगा। इस बीच शाम 4:40 बजे जिला प्रभारी मंत्री के पहुंचने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ, जहां सबसे पहले स्कूटी व ट्राई साइकिल वितरण किया गया। अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ
जिला प्रभारी तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा- केन्द्र एवं राज्य सरकार ‘अन्त्योदय के भाव’ के साथ कार्य करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज में चार जातियां किसान, युवा, गरीब और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। उसी भावना के अनुरूप राज्य सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति का उदय करने और उस तक जीवन जीने के मूलभूत साधन पहुंचाने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव और बिचौलियों के पूर्ण पारदर्शिता के साथ सरकार की योजनाओं का फायदा पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऋण चेक, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन योजना में 47 दिव्यांगों को स्कूटी, 246 दिव्यांगजनों को अंग उपकरण और स्वामी विवेकानन्द मूकबधिर विद्यालय कोलाना के 12 बच्चों को एचआई एवं खेलकूद किट देकर लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव और बिचौलियों के पूर्ण पारदर्शिता के साथ सरकार की योजनाओं का फायदा पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऋण चेक, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन योजना में 47 दिव्यांगों को स्कूटी, 246 दिव्यांगजनों को अंग उपकरण और स्वामी विवेकानन्द मूकबधिर विद्यालय कोलाना के 12 बच्चों को एचआई एवं खेलकूद किट देकर लाभान्वित किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *