द्रोणिका सक्रिय, डेढ़ घंटे में 24 मिमी बारिश

भास्कर न्यूज | बालोद बुधवार को बालोद शहर व ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे के बीच डेढ़ घंटे में 24 मिमी बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। बालोद के अलावा जिले के अधिकांश क्षेत्रों में दोपहर से देर शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। कहां कितनी हुई, यह गुरुवार को सुबह काउंट किया जाएगा। राहत के साथ आफत की स्थिति भी रही। दरअसल वैकल्पिक इंतजाम के बावजूद शहर के नए बस स्टैंड परिसर मंे पानी भर गया। इस वजह से लोग परेशान होते रहें। नपा प्रशासन की ओर से पानी निकासी के लिए नालियों को व्यवस्थित, गड्‌ढों को समतलीकरण किया गया है बावजूद भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग के अनुसार जिले के अधिकांश हिस्सों में 8 और 9 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगस्त माह के बीते 5 दिन में उम्मीद अनुरूप बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा था। तराई पर मानसून द्रोणिका मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, करनाल, मुरादाबाद, खेड़ी, जलपाईगुड़ी और उसके बाद उत्तर पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश, हिमालय की तराई पर स्थित है। इसके अलावा एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बांग्लादेश के मध्य भाग में 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम विहार से उत्तर गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 3.1 किलोमीटर से 4.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *