अमृतसर | द पंजाब सीड्स पेस्टिसाइड्स एंड फर्टिलाइजर एसोसिएशन के सदस्यों और दुकानदारों ने मांगों को लेकर एग्रीकल्चर दफ्तर में धरना दिया। सुबह 11:30 से शुरू हुआ धरना 2 बजे तक जारी रहा। जिला प्रधान दीपक शर्मा ने कहा कि संगठन के सदस्यों और दुकानदारों को समस्या आ रही है। उनकी दुकानें बंद होने के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि वह पाबंदी वाली दवाइयां नहीं बेचते हैं, फिर भी अन्य बीज और दवाइयां की चेकिंग क्यों ? सीड्स एंड पेस्टिसाइड्स बैंड सैंपल की जिम्मेदारी कंपनी की होनी चाहिए। जो भी प्रोडक्ट बंद करना है 6 महीने पहले बताया जाए। खाद की 60 से 40% की हिस्सेदारी सोसायटियों की बंद करके पूरी सोसायटी को दी जाए जा 30 से 70% की जाए आदि मांगों को लेकर खेती बाड़ी अफसर को मांग पत्र भी सौंपा गया।