धनबाद कार्मेल स्कूल के CCTV की होगी जांच:DC से छात्राओं ने कहा- पुरुष शिक्षकों के सामने उतरवाए शर्ट, NCPR तक शिकायत

धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में 10वीं की छात्राओं के पेन-डे पर शर्ट उतरवाने के मामले को गंभीरता से लिया है। स्कूल की 20 से 25 छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ शनिवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंची और डीसी माधवी मिश्रा से अपनी आपबीती बताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने तत्काल एक टीम स्कूल भेजा और मामले की पड़ताल की। मामले की जांच के बाद टीम में शामिल एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि सोमवार को छात्राओं के अभिभावकों और टेक्नीशियन की मौजूदगी में स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जाएगी। कितने कैमरे हैं और उनके फुटेज में क्या है, यह उसी दिन स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल स्कूल प्रबंधन को कैमरे और फुटेज से छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी गई है। पुरुष शिक्षकों के सामने उतरवाए शर्ट छात्राओं की ओर से डीसी माधवी मिश्रा के बताया गया कि 9 जनवरी को हमारी 10वीं का अंतिम दिन था। हम स्कूल में पेन डे सेलिब्रेट कर रहे थे। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। अचानक प्रिंसिपल देवाश्री वहां पहुंची, हमें डांटा। पुरुष शिक्षकों की मौजूदगी में हमारी शर्ट उतरवाई और कहा कि इन वियर और ब्लेजर में ही घर जाओ। हमें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। अब 10वीं की परीक्षा होने वाली हैं। स्कूल प्रबंधन हमारे साथ क्या करेगा, यह सोच कर डर लग रहा है। PM, CM से लेकर NCPR तक शिकायत छात्राओं के शर्ट उतरवाने के मामले की शिकायत PM, CM से लेकर NCPR तक की गई है। झारखंड पैरेट्स एसोसिएशन ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से स्कूल प्रबंधन पर प्राथमिकी की मांग की है। वहीं सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत की गई है। अभिभावक संघ ने डीसी को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। सोशल मीडिया से पोस्ट हटाने को टीचर्स ने धमकाया अपनी शिकायत में छात्राओं ने डीसी से कहा कि यह उनके सम्मान और गरिमा से जुड़ा मामला है। इस गंभीर अपराध के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। छात्राओं ने यह भी कहा कि घटनाक्रम से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया से हटाने के लिए टीचर्स ने धमकाया। प्रिंसिपल से माफी मांगने को कहा। छात्राओं ने कहा कि वे प्री-बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट और बोर्ड परीक्षा की तैयारी के तनाव में हैं। क्या कहती हैं डीसी माधवी मिश्रा छात्राओं और उनके अभिभावकों की शिकायत पर एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। टीम ने स्कूल जा कर प्रारंभिक जांच की है। मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए टीम को बारीकी से जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रिंसिपल ने क्या कहा है स्कूल की प्रिंसिपल देवाश्री ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है। उन्होंने पूछने पर कहा कि छात्राओं से सिर्फ प्रॉपर स्कूल यूनिफॉर्म पहनने को कहा था। किसी को शर्ट उतारने के लिए नहीं कहा गया। अपमानित करने जैसी कोई बात नहीं की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *