धनबाद के कोयला क्षेत्र में महिलाओं को मिल रहा रोजगार:अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन दे रहा ब्यूटीशियन और सिलाई का प्रशिक्षण

धनबाद के कोयला खनन क्षेत्र में रहने वाले समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह एनजीओ महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम कर रहा है। लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं को समझने का प्रयास फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रुति दास के अनुसार, संस्था सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि कोयला क्षेत्र में अधिकतर लोग मजदूरी करते हैं। पिछले दो वर्षों से फाउंडेशन IIT ISM के साथ मिलकर इस क्षेत्र में रिसर्च कर रही है। इस दौरान लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं को समझने का प्रयास किया गया है। फाउंडेशन द्वारा ब्यूटीशियन, सिलाई-कढ़ाई समेत विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को IIT ISM में आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में सर्टिफिकेट वितरित किए गए। पिछले दो वर्षों में प्रशिक्षित किए गए कई लोग नौकरी कर रहे हैं, जबकि कुछ ने अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *