धनबाद पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए धनबाद जंक्शन परिसर क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांजा की तस्करी करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर धनबाद थाना, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। ट्रॉली बैग में मिला गांजा छापेमारी के दौरान दो सफारी ट्रॉली को जब्त किया गया, जिनमें गांजा छिपाकर रखा गया था। हर ट्रॉली में एक-एक किलोग्राम के 28 पैकेट बरामद किए गए। कुल गांजा का वजन 28 किलोग्राम है। पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तस्करों ने गांजा उड़ीसा से लाने की बात कबूल की है, जिसे झारखंड के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। तस्करों से पूछताछ कर पुलिस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय है, जिसकी जल्द ही पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी करने वाली टीम छापामारी दल में धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर के नेतृत्व में एएसआई सुजीत कुमार सिंह, एएसआई ललित रंजन भगत, एएसआई कुन्दन कुमार, एएसआई अभाष चन्द्र (दोनों आरपीएफ), एएसआई कैलाश प्रसाद महतो (जीआरपी) और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।