धनबाद दौरे पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे:कहा- योजनाओं को समय पर जमीन पर उतारना प्राथमिकता

सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह बुधवार को धनबाद दौरे पर रहीं। उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल नई योजनाएं शुरू करना नहीं है। बल्कि पहले से पारित योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर जमीन पर उतारना है। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि झारखंड के गांव आत्मनिर्भर बनें। इसी दिशा में ग्रामीण विकास विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर गांवों के निर्माण के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करना प्राथमिकता है। साथ ही उन्हें सही तरीके से मॉनिटर करना भी जरूरी है। जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी दीपिका पांडे ने बताया कि धनबाद जिले में ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा होगी। इसके लिए जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में लंबित और स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा कि वे जमीनी स्तर पर जाकर योजनाओं की निगरानी करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जनता को समय पर लाभ मिले। मंत्री दीपिका पांडे सिंह का धनबाद आगमन पूर्व मंत्री स्वर्गीय बच्चा सिंह की पहली पुण्यतिथि पर हुआ था। उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत कर स्व. बच्चा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने का संदेश दिया। साथ ही जनता से सीधा संवाद बनाए रखने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं की समस्याओं और संगठन के मजबूतीकरण के लिए लगातार काम कर रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *