धनबाद पुलिस को मिला हाईटेक संसाधन:BCCL ने CSR फंड से दिए 2.27 करोड़ के उपकरण, 30 बाइक और 200 वायरलेस सेट शामिल

धनबाद पुलिस को बीसीसीएल से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) फंड के तहत 2.27 करोड़ रुपए के अत्याधुनिक संसाधन मिले हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार और बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने इन संसाधनों को पुलिस बल को सौंपा। वायरलेस सेट से बेहतर संचार व्यवस्था होगी इन संसाधनों में 30 हाई-टेक मोटरसाइकिलें, 200 वायरलेस सेट और 1000 बैरिकेडिंग इकाइयां शामिल हैं। मोटरसाइकिलें तंग गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त के लिए उपयोग की जाएंगी। वायरलेस सेट से बेहतर संचार व्यवस्था होगी। बैरिकेडिंग इकाइयों से आपात स्थिति में क्षेत्र को पांच मिनट के भीतर सील किया जा सकेगा। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में त्वरित पहुंच संभव होगी एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इन उपकरणों से पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में त्वरित पहुंच संभव होगी। वायरलेस सेट से एक बटन दबाते ही जिलेभर में सूचना का आदान-प्रदान हो सकेगा। डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि पुलिस का मजबूत बुनियादी ढांचा अपराध नियंत्रण में मददगार होगा। उन्होंने बताया कि इस कदम से जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। साथ ही शासन में लोगों का विश्वास मजबूत होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *