धनबाद के भिस्तीपाड़ा में मंगलवार को देर शाम एक पक्ष से 15 से 20 की संख्या में आए लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में स्थानीय कोका हाड़ी और एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पाकर धनबाद थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मौके से एक युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गए। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है। मारपीट की इस घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। भिस्ती पाड़ा धर्मपुर हिल कॉलोनी हनुमान मंदिर कमिटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम होता है। आज भी पूजन कार्यक्रम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। मारपीट कर सभी भाग निकले कार्यक्रम के दौरान ही हरवे हथियार लाठी डंडे से लैस होकर 15 से 20 की संख्या में आए लोग अचानक से कोका हाड़ी और एक अन्य पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मंदिर कमिटी के लोग बीच बचाव भी करने का प्रयास किया पर हमलावर किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। मारपीट कर सभी भाग निकले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।