धनबाद में आपस में टकराए चार वाहन:टैंकर का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, टैंकर चालक समेत 2 घायल

धनबाद के गोविंदपुर क्षेत्र में NH-19 जीटी रोड पर चार वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को SNMMCH में भर्ती कराया गया है। घटना की मुख्य वजह एक टैंकर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। टैंकर चालक अमन ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से कोलकाता जा रहे थे। उनके आगे एक कंटेनर चल रहा था। कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। टैंकर का ब्रेक फेल होने से वह कंटेनर से टकरा गया। इसके बाद पीछे से आ रही एक 407 और एक अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। दुर्घटना में टैंकर चालक अमन के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई हैं। टैंकर का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त गोविंदपुर पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। तीन वाहनों को पुलिस यार्ड में रखा गया है। टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क पर ही खड़ा था। जिसे बाद में हटा लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-19 के इस क्षेत्र में हादसे आम बात हो गए हैं। तेज रफ्तार, खराब सड़कें और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी इसका मुख्य कारण है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाए। साथ ही स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और सड़कों की मरम्मत कराई जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *