धनबाद सिविल कोर्ट में ई-कोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ई-कोर्ट्स भारत में न्यायिक प्रक्रिया को डिजिटल बनाने की पहल है। सुप्रीम कोर्ट ने 2007 में इस परियोजना की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य न्यायपालिका में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई में हिस्सा ले सकेंगे इस सेवा के तहत लोग ऑनलाइन केस फाइल कर सकेंगे। मुकदमों की स्थिति की जानकारी घर बैठे मिल सकेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई में हिस्सा ले सकेंगे। कोर्ट के आदेश भी डिजिटल रूप में डाउनलोड कर सकेंगे। मास्टर ट्रेनर दीप नारायण और जय केसरी ने अधिवक्ताओं और उनके लिपिकों को ई-कोर्ट्स के बारे में प्रशिक्षण दिया। अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने सेवाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले के न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, लिपिक और एलएडीसीएस की टीम मौजूद थी।