धनबाद में झूलते बिजली तार की चपेट में आया कंटेनर:कंटेनर में दौड़ा करंट, चालक मनोज वाजपेयी बेहोश, अस्पताल में बची जान

झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर रविवार को एक गंभीर हादसा हो गया। चासनाला स्थित सेंट्रल बैंक के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक कंटेनर हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गई। तार में टकराते ही कंटेनर में करंट दौड़ गया। उसमें बैठे चालक मनोज वाजपेयी बेहोश हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें खतरे से बाहर बताया है। सड़क किनारे करते वक्त तार से सटा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर को जैसे ही चालक ने सड़क किनारे किया, उसी समय ऊपर से झूल रहा हाईटेंशन तार वाहन से सट गया। बिजली प्रवाह के कारण पूरे वाहन में करंट फैल गया और चालक मौके पर ही बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए घायल को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के तार बेहद नीचे लटक रहे हैं, जिससे हमेशा जानलेवा हादसे की आशंका बनी रहती है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है चालक घायल चालक मनोज वाजपेयी उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे कोलकाता से माल लोड कर झरिया के भौंरा क्षेत्र जा रहे थे। चासनाला पहुंचने पर सड़क किनारे एक चाय की दुकान दिखी, तो उन्होंने वाहन रोकने की कोशिश की। उसी दौरान ऊपर से लटक रहा बिजली का तार वाहन से टकरा गया और पूरी गाड़ी में करंट फैल गया। हादसे के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आया और वे बेहोश हो गए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *