धनबाद में ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग:आकाशीय बिजली गिरने से हादसा, दो घंटे में काबू, परिसर में तेजी से फैली लपटें

धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धनबाद थाना के पीछे स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्लू) में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वर्कशॉप में रखे पुराने ट्रांसफॉर्मर इसकी चपेट में आ गए। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान माइनिंग रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया था। तेल से भरे परिसर में तेजी से फैली लपटें टीआरडब्लू परिसर में ट्रांसफॉर्मर मरम्मती का कार्य होता है, जिसके कारण वहां चारों ओर तेल बिखरा रहता है। यही वजह रही कि बिजली गिरते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे परिसर को घेरने में कुछ ही मिनट लगे। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि बिजली गिरने से ही आग लगी, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। दमकल विभाग ने बताया कि आग से वर्कशॉप को काफी नुकसान पहुंचा है। रात में ड्यूटी पर थे गार्ड, बाल-बाल बचे सभी घटना के समय वर्कशॉप में कर्मचारी मौजूद नहीं थे, क्योंकि रात में केवल सुरक्षा गार्ड ही ड्यूटी पर रहते हैं। बारिश के कारण सभी गार्ड अपने कमरे में थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। होमगार्ड जवान रवि मुखर्जी ने बताया कि टीआरडब्लू परिसर में दो बार बिजली गिरी। ऐसा लगा जैसे विस्फोट हुआ हो। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *