धनबाद स्थित झरिया में शुक्रवार की देर शाम जमींदोज की घटना घटी। इंदिरा चौक पर आठ साल बाद हुई इस घटना ने लोगों को एक बार फिर दहशत में ला दिया। इस घटना में एक पुराना वाहन जमीन के नीचे घुस गया। घटनास्थल पर जमीन के नीचे से लगातार धुआं निकल रहा है।
झरिया-सिंदरी मार्ग को रोक दिया गया दरअसल, मो. रियाज की पार्ट्स दुकान के पीछे करीब 100 मीटर की दूरी पर घटना हुई। दुकान के पीछे खड़ा पुराना वाहन जमीन में समा गया। घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई। लोगों की भीड़ जुट गई। थोड़ी देर के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखकर झरिया-सिंदरी मार्ग को रोक दिया गया। पिता-पुत्र का आज तक नहीं चला पता सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इंस्पेक्टर शशि रंजन ने स्थिति को संभाला। मालूम हो कि 24 मई 2017 को सुबह इंदिरा चौक पर ही पिता बबलू और उनके पुत्र रहीम गोफ में समा गए थे। काफी प्रयास के बाद भी पिता-पुत्र को बाहर नहीं निकाला जा सका। रेस्क्यू टीम को पता ही नहीं चला था कि पिता-पुत्र कितने नीचे गहराई में समा गए हैं। कुछ पता नहीं चलने पर रेस्क्यू बंद कर दिया गया था।


