धनबाद में रंगदारी ना देने पर फल दुकानदार पर हमला:दुकानदार और उसके भाई को चाकू से किया घायल, पुलिस जांच में जुटी

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक फल दुकानदार से रंगदारी मांगने और इनकार करने पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में दुकानदार और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित मोहम्मद जसीम खान, निवासी न्यू इस्लामपुर, पाण्डरपाला ने पुलिस को बताया कि 4 अगस्त की रात करीब 10:20 बजे उनके पिता ने फोन कर सूचना दी। उन्होंने बताया कि दुकान पर कुछ लोग गाली-गलौज और हंगामा कर रहे हैं। जसीम जैसे ही मौके पर पहुंचे, जुमन कुरैशी, मोंटी कुरैशी और मोहम्मद अकबर अंसारी ने उनसे 10 हजार रुपए मासिक रंगदारी की मांग की। जसीम के इनकार करने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आई बीच-बचाव करने आए जसीम के छोटे भाई मोहम्मद परवेज खान पर लोहे की रॉड और चाकू से वार किया गया। इससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। हमलावरों ने जसीम पर भी चाकू से हमला किया, जिससे उनके बाएं हाथ में गहरी चोट लगी। घटना में दुकान का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ। प्रतिदिन रंगदारी मांगने का आरोप पीड़ित मोहम्मद राजद ने बताया कि सलाम कुरैशी का बेटा जुमन कुरैशी और मोंटी द्वारा उन्हें अपमानित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग प्रतिदिन रंगदारी मांगते हैं। सब्जी पट्टी में 1500 से 2000 रुपए तक जबरन वसूली की जाती है। मोहम्मद राजद ने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि यहां के लोग इनसे काफी परेशान हैं, लेकिन डर के कारण कुछ बोल नहीं पाते। उनका कहना है कि ये लोग इतने बेखौफ हैं कि उन्हें किसी कानून या शासन का भी डर नहीं है। बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि यह आपस में मारपीट का मामला है। पीड़ित द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर रंगदारी और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *