धनबाद स्टेशन पर लगेज स्कैनर में बच्चे का हाथ फंसा:एक घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया, खेल-खेल में बच्चे ने डाल दिया था हाथ

धनबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन के साउथ प्लेटफॉर्म साइड एग्जिट गेट पर लगेज स्कैनिंग मशीन में एक बच्चे का हाथ फंस गया था। यह घटना रात करीब 9:40 बजे की है। बच्चे के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत रेलवे सुरक्षा बल और स्टेशन स्टाफ मौके पर पहुंचे और मशीन को बंद करवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का हाथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। खेल-खेल में फंस गया बच्चे का हाथ घायल बच्चे की पहचान शुभम अग्रवाल के रूप में हुई है, जो धनबाद के पुराना बाजार निवासी राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ बबलू अग्रवाल का बेटा है। जानकारी के अनुसार, शुभम अपने परिवार के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचा था। बारिश के कारण परिवार कुछ देर स्टेशन के एग्जिट गेट के पास ही रुक गया था। इसी दौरान शुभम खेलते-खेलते लगेज स्कैनिंग मशीन के पास चला गया। उसका दाहिना हाथ मशीन के रोलर में फंस गया। बच्चे के दर्द से कराहने की आवाज सुनकर परिवार और यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद रेलवे कर्मचारी तुरंत सक्रिय हो गए। RPF और कर्मचारियों की तत्परता से बची जान घटना की सूचना मिलते ही RPF और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले मशीन का संचालन बंद किया गया ताकि हाथ पर और दबाव न पड़े। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने सावधानीपूर्वक काम शुरू किया। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद मशीन के प्लेट को कटर से काटकर बच्चे का हाथ बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *