धनबाद के भूली थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक निवासी दीपक पाठक का परिवार रविवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया। दीपक अपनी पत्नी प्रेमलता पाठक और दो बच्चों के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान 8 लेन सड़क पर भूली से मेमको मोड़ के बीच अचानक एक सांड़ सड़क पर आ गया। इससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। पत्नी की अस्पताल में हुई मौत हादसे में चारों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्रेमलता पाठक को मृत घोषित कर दिया। दीपक पाठक और उनके दोनों बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। प्रेमलता की मौत की खबर सुनकर घर में शोक छा गया। शोक में डूबे परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। सांड़ से बचने में हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब सांड़ अचानक सड़क पर आया। बाइक सवार उसे बचाने की कोशिश में गिर पड़े। यह हादसा उन लोगों के लिए चेतावनी है जो हाईवे पर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं।