धमतरी के कॉलेज में NSUI का प्रदर्शन:छात्रों से दुर्व्यवहार का आरोप, वाणिज्य विभाग प्रमुख को पद से हटाया

छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव कॉलेज में वाणिज्य विभाग प्रमुख को पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद की गई। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने 4 जुलाई को कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने रैली निकालकर पीजी कॉलेज का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने वाणिज्य विभाग प्रमुख को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। कॉलेज प्रशासन के कार्रवाई नहीं किए जाने पर उन्होंने गेट के बाहर धरना दिया। मामला 3 जुलाई का है, जब एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल महाविद्यालय पहुंचा था। छात्रों ने बताया कि विभाग प्रमुख उनके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं। वे छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं। इससे शैक्षणिक वातावरण तनावपूर्ण हो गया है। विभाग प्रमुख को हटाने की मांग के बाद कार्रवाई एनएसयूआई ने कहा कि शिक्षक से मार्गदर्शन और प्रेरणा की अपेक्षा होती है। लेकिन वे छात्रों का आत्मविश्वास तोड़ने का काम कर रहे हैं। इससे संस्था की गरिमा और शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। एनएसयूआई ने मांग की कि विभाग प्रमुख को तुरंत हटाकर किसी जिम्मेदार और योग्य व्यक्ति की नियुक्ति की जाए। प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने विभाग प्रमुख को पद से हटा दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *