धमतरी जिला जेल में पांच साल बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित इस शिविर में जेल के अधिकारी-कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 10 अधिकारी-कर्मचारियों ने रक्तदान किया। यह शिविर जिला अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किया गया था। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 साल पूरे होने पर सभी विभागों में रजत जयंती समारोह अभियान चल रहा है। इसी संबंध में शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में धमतरी जिला जेल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक एन.के. डहरिया ने रक्तदान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका लक्ष्य आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं और बीमारियों जैसी समस्याओं में रक्त की आवश्यकता होती है, और रक्तदान करना मानव धर्म का काम है। डहरिया ने बताया कि इस तरह के कार्यों से आत्मसंतुष्टि मिलती है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पदस्थापना के बाद यह पहली बार है कि पिछले चार-पांच सालों में जिला जेल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है। अधीक्षक ने लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आग्रह किया, ताकि विषम परिस्थितियों में रक्त न मिलने के कारण जान गंवाने वाले लोगों की जान बचाई जा सके और रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।