छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में कुल 9 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक कार दुर्घटना में 4 लोग बाल-बाल बच गए। जिले के अर्जुनी, बोराई, सिहावा और रुद्री थाना क्षेत्र में ये हादसे हुए। पहला हादसा अर्जुनी थाना क्षेत्र के आमदी के पास हुआ। यहां दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हुए। घायलों में भेशु सोरी (36), अंबिका सोरी (33) और उनके दो बच्चे डाबिल सोरी (5) और तोषी (3) शामिल हैं। ये सभी सतमरा गांव के निवासी हैं। वे धमतरी के एक निजी अस्पताल से अपने परिजन को देखकर वापस लौट रहे थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर भानु पटेल (22) और रूपेश सर्वे (19) सवार थे। दोनों पेरपार के निवासी हैं और आमदी से धमतरी की ओर आ रहे थे। टक्कर के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। दूसरा हादसा सिहावा थाना क्षेत्र के बेलर गांव के पास हुआ। मुकेश निषाद (22) रानीगांव से सब्जी खरीदने बाइक से बेलरगांव बाजार जा रहा था। इसी दौरान लोकेंद्र साहू से उसकी टक्कर हो गई। दोनों घायल हो गए।लोकेंद्र साहू भखारा का निवासी है और बेलर में पढ़ाई करता है। पहले उन्हें नगरी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीसरा मामला बोराई थाना क्षेत्र अंतर्गत बताया जा रहा है। यहां एक अज्ञात कार की टक्कर से युवक मतेश कुमार सलाम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नगरी के अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे में बाल-बाल बचे परिवार के लोग चौथा मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है। गंगरेल डैम से लौट रहा एक परिवार कार में सवार था। रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर जंगल की ओर उतर गई और एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार का सामने हिस्सा और पिछला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया, लेकिन कार में बैठे 4 लोग बाल-बाल बच गए।