छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम लोहरसी में एक खेत में रखे पैरावट में अचानक आग लग गई। इस घटना से एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि पास रखी धान की खरही जलने से बच गई। सूचना मिलने पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जब खेत से धुआं उठने लगा, तो आसपास के किसानों ने आग देखी। उन्होंने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भीषण रूप ले रही थी। किसानों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया। यदि आग धान की खरही तक पहुंच जाती, तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता था।


