छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस ने शांति घाट इलाके में जुए के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 15 हजार रुपए कैश, मारुति वैगनआर कार और ताश की गड्डी समेत कुल 90 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पकड़े गए जुआरियों में मराठापारा धमतरी निवासी गोपाल साहू (27), सांकरा थाना अर्जुनी के गजेंद्र साहू (40) और ग्राम लिमतरा के धर्मेंद्र साहू (25) शामिल हैं। तीनों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को मिल रही थी शिकायतें पुलिस को लगातार जिले में जुआ के अड्डों की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस का कहना है कि जिले में जुआ-सट्टा और अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शांति घाट के पास बिजली के खंभे के नीचे जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया है।


