छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक फाइनेंस कंपनी में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एसएमएफजी फाइनेंस कंपनी से डिजिटल लॉकर सहित 1 लाख 25 हजार रुपये चुरा लिए। यह घटना शहर के आमा तालाब रोड स्थित कंपनी में हुई। चोरों ने कंपनी में घुसने से पहले नीचे लगे सीसीटीवी कैमरे को डंडे से तोड़ दिया। सुबह जब कर्मचारी कंपनी पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि अंदर सामान बिखरा पड़ा था और डिजिटल लॉकर गायब था। कर्मचारियों ने तत्काल मैनेजर और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फाइनेंस कंपनी का अलार्म एक हफ्ते से खराब था सीसीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि एसएमएफजी फाइनेंस कंपनी लोन देने का काम करती है और इसका कार्यालय रुद्री रोड पर है। बीती रात करीब 2 बजे अज्ञात लोगों ने शटर तोड़कर कंपनी में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि फाइनेंस कंपनी का अलार्म पिछले एक हफ्ते से खराब था। चोरों ने अंदर घुसते ही सबसे पहले लाइट बंद की। उन्होंने लॉकर खोलने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर वे पूरा डिजिटल लॉकर ही उठा ले गए। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


