छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शिक्षकों ने युक्तियुक्तकरण के नियमों का विरोध किया है। शिक्षक साझा मंच के नेतृत्व में मंगलवार को गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर शिक्षकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार 2000 में बनाए गए सेटअप में अनावश्यक बदलाव कर रही है। जिला अधिकारियों पर अतिशेष शिक्षकों के मामले में विसंगतियां पैदा करने का आरोप लगाया गया है। शिक्षकों का आरोप है कि अधिकारी स्थानांतरण और सेटअप के लिए धन की मांग कर रहे हैं। काउंसलिंग के बहिष्कार की घोषणा शिक्षक साझा मंच ने स्पष्ट किया कि वे अतिशेष शिक्षक नीति और युक्तियुक्तकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं। उनका विरोध नियमों में की जा रही मनमानी बदलाव और भ्रष्टाचार के खिलाफ है। शिक्षकों ने 4 जून को होने वाली काउंसलिंग का बहिष्कार करने की घोषणा की है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने अपनी मांगों के समाधान तक धरना जारी रखने का संकल्प लिया है।