छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने अड्डेबाजी और चाकूबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के दो वार्डों में 24 घंटे के भीतर चाकूबाजी की दो घटनाएं हुईं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के संदिग्ध स्थलों की जांच की। मकेश्वर वार्ड, स्टेशन पारा, मकई चौपाटी, जालमपुर और बिलाईमाता के पीछे के सुनसान इलाकों में पेट्रोलिंग की गई। पुलिस ने वहां बैठे युवकों को चेतावनी दी। आरोपियों में ये शामिल पेट्रोलिंग के दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हटकेश्वर के कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू (26), पंचवटी कॉलोनी अटल आवास के चेतन नेताम (21), पंचवटी कॉलोनी अटल आवास रत्नाबांधा के विक्रम देवदास (19), रामसागरपारा रिसाईपारा के रोशन कुमार यादव (18) और रामसागरपारा रिसाईपारा के जागेश्वर गौतम उर्फ बंटी (20) शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधक धारा 170/125, 135 BNSS के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि देर रात तक अड्डेबाजी, चाकूबाजी और नशाखोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अड्डेबाजी करते थे आरोपी धमतरी पुलिस की पेट्रोलिंग और सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया की दो दिनों में असामाजिक तत्वों के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। जिनको न्यायालय में पेश किया गया है। इनके द्वारा अड्डेबाजी किया जाता है। समझाइश के बावजूद बाज नहीं आ रहे बदमाश पुराने रिकॉर्ड निकालने पर अपराधी रिकॉर्ड सामने आया है। बार-बार समझाइश देने के बावजूद आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर में अड्डे बाजी करने वालों के अड्डों को चिन्हित किया गया है। जहां पर लगातार पेट्रोलिंग वहां भेजी जाती है।


