छत्तीसगढ़ के धमतरी में शनिवार को एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 6 दोस्त घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। 10 दोस्तों का ग्रुप गंगरेल डैम घूमने आया था। यह घटना रुद्री थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कार सवार 10 दोस्त खरोरा ब्लॉक के कोसरंगी गांव से टूर पर निकले थे। कुछ दिनों तक बस्तर में घूमकर धमतरी के गंगरेल डैम पहुंचे। करीब शाम 4 बजे कार सवार वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान शीतला मंदिर के पास गाड़ी बेकाबू हो गई और पलट गई। सभी दोस्त अंदर ही फंस गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से 6 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। जबकि बाकी युवकों को मामूली चोटें आई है। घायलों में युवराज यादव (19), आंनद यादव (20), योगेश साहू (22), जय कुमार साहू (19), कुलदीप साहू ( 22 ), राज बंचवार (21) का नाम शामिल है। जिला अस्पताल की डॉक्टर रचना पदंवार ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उनका सीटी स्कैन किया जा रहा है। अन्य घायलों का इलाज जारी है।