छत्तीसगढ़ के धमतरी में रविवार को नीट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में कुल 1081 छात्रों में से 1056 छात्रों ने भाग लिया, जबकि 25 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 4 दिव्यांग छात्रों ने भी हिस्सा लिया। परीक्षा दोपहर की पाली में आयोजित की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षार्थियों के प्रवेश से पहले उनके सभी दस्तावेजों की जांच की गई। परीक्षा में कुल 720 अंकों के लिए 180 प्रश्न पूछे गए। परीक्षार्थियों की तीन स्तरों पर हुई जांच परीक्षा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुई और शाम 5 बजे तक चली। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले, सुबह 11 बजे ही केंद्र में प्रवेश दे दिया गया था। सेंटर में एंट्री के दौरान तीन स्तरों पर जांच की गई। सबसे पहले मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, उसके बाद बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और अन्य दस्तावेजों की पुष्टि की गई। केवल आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और पारदर्शी पानी की बोतल के साथ परीक्षार्थियों को भीतर जाने की अनुमति दी गई। किसी भी अतिरिक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करवाया गया। केंद्र पर पुलिस बल तैनात सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया था और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी गई। परीक्षा के दौरान केंद्रों में 22 पुलिसकर्मी तैनात रहे। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर होलोग्राम चिपकाने के बाद ही उन्हें कक्ष में प्रवेश मिला। 25 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित परीक्षा में कुल 1081 परीक्षार्थियों में से 1056 उपस्थित रहे और 25 छात्र अनुपस्थित पाए गए। जिसमें बीसीएस पीजी कॉलेज केंद्र में कुल 601 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 584 छात्र उपस्थित रहे जबकि 17 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार पॉलीटेक्निक रुद्री केंद्र में 240 में से 235 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 5 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं, शिव सिंह वर्मा स्कूल केंद्र में 240 में से 237 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 3 अनुपस्थित पाए गए। तीनों केंद्रों में कुल मिलाकर 25 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं, चार दिव्यांग परीक्षार्थियों को अतिरिक्त एक घंटे का समय दिया गया। परीक्षा में कुल 180 प्रश्न हल करने थे, जिसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी था।