राजभवन के सामने जहां पर पिछले 25 वर्षों से धरना दिया जा रहा था, वह स्थल बदल गया है। अब धरना स्थल वेजिटेबल मार्केट के पास बनाया गया है, जहां पर शनिवार से धरना शुरू हो गया। भास्कर ने 21 जुलाई को प्रकाशित अखबार में सबसे पहले बताया था कि राजभवन के सामने से धरना स्थल हटाया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त ने नगर निगम के प्रशासक को पत्र लिखा था। पत्र में बताया गया था कि राजभवन के सामने जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना दिए जाने से जाम की स्थिति बन रही है। धरना से अक्सर लग रहा था जाम, परेशान थे लोग धरनास्थल हटने के बाद खुल गई सड़क। खबर का असर… राजभवन के सामने धरना दिए जाने की वजह से वहां अक्सर टेंट लगा रहता था। जिसकी वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर से लोग 4.18 किमी की दूरी 6 मिनट में तय कर जाकिर हुसैन पार्क तक पहुंच जाते थे। लेकिन वहां पर जाम की स्थिति की वजह से कचहरी तक 500 मीटर की दूरी तय करने में 15 मिनट का समय लग जाता था। अब धरना स्थल के वहां से हटाए जाने के बाद यह जाम की स्थिति खत्म हो गई है। धरना स्थल हटने से लोगों को सहुलियत, लेकिन ऑटो चालकों का हो गया कब्जाभास्कर में सबसे पहले, 21 जुलाई को प्रकाशित अखबार में बताया था बदलेगा धरना स्थल पिछले 25 साल से दिया जा रहा था धरना, रोजाना लग रहा था जाम, नगर निगम प्रशासक ने की कार्रवाई