धर्मशाला की धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी:निचले इलाकों में बढ़ी ठंड, टूरिस्ट पहुंचना शुरू हुए, सर्दी आने का इशारा

अक्टूबर के पहले सप्ताह में हिमाचल में धर्मशाला की धौलाधार पर्वतमाला की ऊंची चोटियों पर शरद ऋतु की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। हिमपात के बाद पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई है, जिससे निचले इलाकों में ठंडक बढ़ गई है और तापमान में गिरावट आई है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिसके चलते लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं से पूरे धर्मशाला क्षेत्र में शीतलहर का अनुभव हो रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह अक्टूबर में हुई सीजन की पहली हल्की बर्फबारी है, जो शरद ऋतु के आगमन का संकेत है। बर्फबारी की खबर मिलते ही देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक धर्मशाला पहुंचने लगे हैं। धौलाधार की बर्फीली चोटियां और बादलों से ढकी वादियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। स्थानीय होटलों और कैफे में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है। धौलाधार की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात जारी रहने की संभावना है। यहां देखें फोटो…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *