धार जिले में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सादलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खेरोद के पास लेबड़-मानपुर फोरलेन पर हुई, जहां तेज रफ्तार बलेनो कार (एमपी 09 सीएस 4497) अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में केसूर निवासी अनुराग जैन की मौके पर ही जान चली गई। उनके पिता अनिल उर्फ चंपू सेठ जैन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर सादलपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। अनिल जैन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। थाना प्रभारी सविता चौधरी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


