धार जिले की राजगढ़ पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मोहनखेड़ा के पास अवैध शराब तस्करी का खुलासा किया। आयशर वाहन से करीब 70-75 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर से झाबुआ की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इसी आधार पर वाहन क्रमांक MP09-DP-8603 को रोककर तलाशी ली गई। हजार पेटी अवैध शराब जब्त जांच के दौरान वाहन में गोवा कंपनी की लगभग 1,000 पेटियां अवैध शराब मिलीं। राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि शराब की अनुमानित कीमत 70-75 लाख रुपए है। वाहन सहित कुल जब्त माल का मूल्यांकन करने पर कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। पुलिस फिलहाल शराब की पेटियों की गिनती, किस्म, बाजार मूल्य और वाहन के दस्तावेजों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि सटीक आंकड़े जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएंगे। अवैध शराब तस्करी पर सख्त निगरानी यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने बताया कि जिले के अंदर और बाहरी इलाकों से गुजरने वाले वाहनों की जांच और चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि तस्करी के प्रयासों को विफल किया जा सके।


