स्क्रीन पर धुरंधर फिल्म का इमोशनल सीन चल रहा था, तभी सिनेप्लेक्स के अंदर हंगामे का ‘एक्शन सीन’ शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दर्शकों के बीच हुई झूमाझटकी का मामला सामने आया है। मामला भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित आशिमा मॉल के सिनेप्लेक्स का है। मिसरोद थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार के मुताबिक, यह विवाद सोमवार को शो के दौरान हुआ था। कुछ युवक नशे में थे और फिल्म के बीच सीटियों-शोरगुल से माहौल बिगाड़ रहे थे। पीछे परिवार बैठे थे, जिन्होंने आपत्ति जताई। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और बात मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि, इस पूरे मामले में किसी भी दर्शक ने पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर भी अभी तक कोई औपचारिक कार्रवाई संभव नहीं है। उन्होंने कहा “सिनेप्लेक्स प्रबंधन या किसी पक्ष की शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


