धुरवासिन पैसेंजर हाल्ट की दयनीय स्थिति पानी, शौचालय और सफाई का अभाव
धुरवासिन। हरद के बीच स्थित धुरवासिन रेलवे स्टेशन की हालत बेहद खराब है यहां न तो यात्रियों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था है, न प्रतीक्षालय है और न ही शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। स्टेशन के चारों ओर बरमसिया जैसे कांटेदार पौधे उग आए हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। न तो रेलवे प्रशासन ने कोई कार्रवाई की है और न ही स्टेशन की स्थिति सुधारने के लिए कोई प्रयास किया गया है। वहीं इसी इलाके में बिजुरी, कोतमा और चिरमिरी जैसे कोयला खदान वाले स्टेशनों से रेलवे को करोड़ों रुपये की आमदनी हो रही है, लेकिन धूरवासिन जैसे छोटे स्टेशनों की सुख सुविधा व्यवस्था की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन को इस स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।