कोरबा के टीपी नगर में सतनाम प्रांगण बाबा गुरुघासीदास की 268वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे । सीएम साय ने पूरे प्रदेशवासियों को बाबा गुरुघासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके संदेशों का वाचन किया। सीएम साय ने कहा कि गुरु घासीदास 18वीं सदी के महान संत रहे। उनका प्रादुर्भाव उस समय हुआ, जब समाज में जातिगत भेदभाव और छुआछूत अपने चरम पर था। इस दौरान उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर समाज को एकसूत्र में बांधने का काम किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कोरबा के प्रभारी व प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, समाज के प्रमुख पदाधिकारी दयान दास बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।