भास्कर न्यूज | चतरा सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में शहर के सुरही मोहल्ला से मां बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरही मोहल्ला निवासी मोहन यादव की पत्नी गंगिया देवी व पुत्री रीया कुमारी का नाम शामिल है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना क्षेत्र के योगीडीह गांव निवासी प्रदीप यादव ने व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था। दोनों मां बेटी पर आरोप था कि अपने मोहल्ले में दो डिसमिल जमीन बिक्री करने के एवज में प्रदीप यादव से 7 लाख रुपए नगद ले लिया था। पैसा लेने के बाद आरोपी जमीन नहीं लिख रहे थे। पीड़ित ने इस मामले में मां बेटी के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया था। व्यवहार न्यायालय ने मामले को सदर थाना में हस्तांतरित करते हुए मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया था। सदर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच किया। जांच के दौरान पैसा लेने का आरोप सत्य पाया गया। इसके बाद आरोपी मां बेटी के विरुद्ध सदर थाना में एफआईआर दर्ज करते हुए सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।