धौलपुर अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 के लिए 12 दिसंबर को संपन्न होंगे। इन चुनावों में 6 पदों के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। 552 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव अधिकारियों महेंद्र सिंह गुर्जर, पुरुषोत्तम सिंह परमार और सीपी कुशवाहा ने बताया कि मतदान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद ही परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। नए अधिवक्ताओं को मतदान के लिए अपना बार पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन न्यायालय परिसर में उम्मीदवारों ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। अधिवक्ता उम्मीदवार मतदाताओं से वोट मांगते और मनुहार करते नजर आए। चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने आश्वस्त किया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।


