लुधियाना| हंबड़ां रोड स्थित श्री गोविंद गोधाम में 31 दिसंबर को नव वर्ष पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते श्री गोविंद गोधाम से सेवादार सुंदर दास धमीजा, अशोक धवन, मनोहर वर्मा ने बताया कि श्री राधा कृष्ण हाल में नए साल पर महा संकीर्तन, महामंत्र का जाप कर नए साल का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान भक्तों में दूध और गजरेला का प्रसाद भक्तों में बांटा जाएगा और लंगर की व्यवस्था भी रहेगी। डॉ. अश्वनी गुप्ता, बसंत कुमार, अश्विनी ग्रोवर, प्रमोद दीवान, सोनी वालिया ने बताया कि सुबह मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ किया जाएगा। इसके बाद संकीर्तन मंडली की ओर से श्री राधा कृष्ण जी के सुंदर भजनों का गुणगान किया जाएगा। 12 बजे प्रभु नाम की भक्ति के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा।