‘नकली दुल्हन’ दिखाते, फिर वेरिफिकेशन के नाम पर करते ठगी:भोपाल में फर्जी विवाह का खेल, झांसी के पिंटू से भी ठगी, 10 से ज्यादा शिकार

राजधानी में चल रहे एक फर्जी मैरिज ब्यूरो गिरोह ने यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों के लोगों से शादी के नाम पर ठगी की। शादी के नाम पर सपने दिखाना और फिर उनसे हजारों रुपए में लूट लेना इनका काम है। भोपाल में ऐसा एक गिरोह खुलासा हुआ है, यह ठग गैंग खुद को “शादी कराएंगे” वाली एजेंसी बताकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाता था। बस स्टैंड, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में शादी के लिए “लड़की उपलब्ध” वाले पर्चे बांटे जाते थे। इन पर्चों में भरोसा दिलाया जाता कि केवल थोड़ा-सा रजिस्ट्रेशन कराते ही उपयुक्त लड़की से शादी करवा दी जाएगी। झांसी के पिंटू साहू जैसे युवाओं को फोन कॉल पर भरोसा दिलाया जाता, “भोपाल आ जाइए, लड़की दिखा देंगे। बस वेरिफिकेशन के बाद जल्दी ही शादी करवा दी जाएगी।” भोपाल पहुंचने पर उन्हें किसी गांव ले जाकर नकली दुल्हन यानी कोई लड़की दिखाई जाती थी, जिसे देखकर पीड़ित सोचते अब जिंदगी बदलने वाली है। फिर उनसे 24 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक बतौर रजिस्ट्रेशन फीस ले ली जाती। झांसी से भोपाल तक पिंटू से ठगी झांसी का रहने वाला पिंटू साहू काफी समय से शादी के लिए प्रयास कर रहा था। उम्र बढ़ने और पारिवारिक जिम्मेदारियों का दबाव उसे परेशान कर रहा था। इसी दौरान झांसी बस स्टैंड पर एक ऑटो चालक ने उसे एक शादी कराने वाला पर्चा थमा दिया। पर्चे में दावे थे—योग्य लड़कियां उपलब्ध, तुरंत रिश्ता, बस रजिस्ट्रेशन कराएं। उम्मीद बंधी तो पिंटू ने दिए गए नंबर पर फोन किया। दूसरी ओर से भरोसा दिलाया गया- “भाई साहब, आपकी सारी परेशानी खत्म… भोपाल आ जाइए, लड़की दिखा देंगे, रिश्ता तुरंत तय हो जाएगा।” यही विश्वास उसे भोपाल ले आया। यहां उसे भानपुर के पास महौली गांव ले जाया गया, जहां पहले से तय योजना के मुताबिक एक युवती सामने लाई गई। उसे संस्कारी, घरेलू और पिंटू की पसंद के अनुसार बताया गया। वेरिफिकेशन के नाम पर 24 हजार रुपए जमा करवाए गए और कहा गया कि अगले हफ्ते शादी की तारीख फाइनल कर दी जाएगी। पिंटू ने बिना संदेह पैसे दे दिए, लेकिन कुछ ही दिनों में फोन बंद हो गया। जब वह दोबारा भोपाल पहुंचा तो वहां ताला लटका मिला। इसके बाद वह ठगी का शिकार होने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। 10 पीड़ित, एक ही तरीका
छोला मंदिर थाना पुलिस की जांच में सामने आया है कि 10 लोग इसी तरह ठगे जा चुके हैं। हर किसी से 24-25 हजार लेकर शादी का भरोसा दिया गया, फिर गायब हो जाते थे।गिरोह में दो नामजद आरोपी और एक महिला शामिल है। अन्य की पहचान की जा रही है। छोला मंदिर थाना सब इंस्पेक्टर एमडी अहिरवार ने बताया- यह संगठित ठगी गिरोह भोपाल में शादी कराने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठता था। गैंग बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में “शादी के लिए लड़की उपलब्ध” वाले पर्चे बांटकर युवकों को भरोसे में लेता था। अब तक 10 पीड़ित सामने आ चुके हैं। प्रारंभिक जांच में एक महिला रोशन खान और उत्तम नाम के दो आरोपियों को इस गिरोह का सक्रिय सदस्य पाया गया है। यह खबर भी पढ़ें… लुटेरी दुल्हन का एक शादी का चार्ज 50 हजार रुपए भोपाल के छोला से पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन अनुराधा को फर्जी शादी करने के लिए 50 हजार रुपए मिलते थे। पुलिस मान रही थी कि अनुराधा गैंग के लिए सिर्फ एक मोहरा है, लेकिन उसके मोबाइल की जांच के बाद पता चला कि वह सक्रिय सदस्य की तरह काम कर रही थी। उसने एक एजेंट को धमकाते हुए कहा- जल्दी मेरी शादी करवा रहे हो या फिर किसी और एजेंट से बात करूं? ये मैसेज अनुराधा के फोन में मिला है।पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *